
Maharajganj : हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव: नामांकन और गुणवत्ता शिक्षा पर जोर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सदर बीआरसी परिसर में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में नामांकन, ठहराव और गुणवत्ता परक शिक्षा के उद्देश्य से "हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकास क्षेत्र सदर के प्रमुख प्रतिनिधि विवेक गुप्ता और कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अंकिता सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विवेक गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया, वहीं प्राथमिक विद्यालय दुबौली के बच्चों ने गणेश वंदना और प्राथमिक विद्यालय बागापार द्वितीय के छात्रों ने नामांकन जागरूकता गीत "इस्कुलवा में नमवा लिखाए दी" पेश किया। मुख्य अतिथि विवेक गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिक शिक्षा समाज के उत्थान की नींव है। उन्होंने शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अभिभावकों से संपर्क कर शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की। खंड शिक्षा अधिकारी अंकिता सिंह ने कहा कि इस उत्सव का मुख्य लक्ष्य नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत कर शत-प्रतिशत नामांकन हासिल करना है। कार्यक्रम में एसआरजी सत्यप्रकाश वर्मा, एआरपी अमरनाथ तिवारी, वृंदावन चौहान सहित कई शिक्षाविदों ने विचार रखे। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिभुवन नारायण गोपाल, ब्लॉक मंत्री अखिलेश पाठक सहित अनेक शिक्षक और गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज कुमार मौर्य ने किया। यह आयोजन शिक्षा के प्रति जागरूकता और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक सार्थक कदम साबित हुआ।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- शिक्षकों की हुंकार जिले में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी